ABOUT RVKS

We work towards a future where fair working conditions are the standard, not the exception.

प्रिय बंधुओ, सादर वंदे।

संघ की प्रेरणा से जिस विचारधारा एवं कार्यपद्धति से पारिवारिक भाव लेकर विधुत विभाग मेे संगठन का कार्य प्रारम्भ किया था उसी विचारधारा एवं पारिवारिक भाव से बंधे रहने की कसम सबने ली थी। प्रत्येक कार्यकर्ता का ध्येय राष्ट्र के प्रति समर्पण हैं। चूंकि महत्वाकांक्षा में आकर व्यक्ति स्वयं के हित के लिए हर संभव कार्य करने की कोशिश करता हैं परंतु जब वह अपने नैतिक विचार भी अपने लाभ के लिए त्याग दे तो उसका स्वयं का तो पतन होता ही हैं साथ ही संगठन को भी उसका नुकसान उठाना पड़ता हैं। अपने से वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों ने हम सभी को एक कार्यकर्ता की तरह न देखकर एक परिवार के लाडले बच्चो की तरह जब पाला हो तो विकट समय में स्वार्थी होना हमारी परवरिश पर सवाल उठाता है परंतु जिनके संस्कार सच्चे हो, जिसे सही एवं गलत का ज्ञान हो उसके लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझना एवं सही निर्णय लेकर गलत का विरोध सुनिश्चित करना ही उसका परम धर्म होता है।

बंधुओ वर्तमान परिस्थिति से आप सब अवगत हैं एवं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि परिवर्तन से ही सबका विकास सम्भव हैं एवं जब परिवर्तन किसी अच्छे ध्येय के लिए हो तो सफलता स्वयं आपके कदम चूमती हैं।

संगठन कार्यकर्ताओ के साथ राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित की भावना से ओतप्रोत राजस्थान विधुत कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों के हित मे कार्य करते हेतु कटिबद्ध हैं। यह संगठन स्वतंत्र रूप से बिना किसी संगठन से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संबंध रखते हुए कार्य करता है। वर्तमान समय में हम स्वतंत्र रूप से कर्मचारी हित में वही पारिवारिक भाव एवं विचारधारा लेकर कार्य करेंगे जिस पर चलते रहने की कसम हम सभी ने ली थी। हमारे कार्य की शुरूआत ही इस कल्पना के साथ हुई थी कि प्रत्येक कार्यकर्ता स्वाभिमानी, संस्कारित, चरित्रवान, शक्तिसम्पन्न, विशुद्ध देशभक्ति से ओत-प्रोत एवं व्यक्तिगत अहंकार से मुक्त होना चाहिए परंतु समय काल एवं परिस्थितिवश व्यक्ति अहंकार में बहकर अपनों का भी बलिदान देने में पीछे नहीं हटता हैं जिसकी कीमत सभी को चुकानी पड़ती हैं।

आप सभी से अब तक मिले प्रेमभाव, समर्पण एवं सहयोग के लिए हम निःशब्द हैं एवं आशा करते हैं कि विभाग में जिस प्रकार युवाओ का अपार सहयोग एवं समर्थन हमें मिला एवं वरिष्ठजनो का अशीर्वाद मिला, भविष्य में भी यह सहयोग, समर्थन एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। हम प्रण लेते है कि राष्ट्र, निगम एवं कर्मचारी हित में पूर्ण समर्पण भाव से पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे। सादर आभार एवं धन्यवाद।

भारत माता की जय।

प्रदेशाध्यक्ष

OUR LEADERS

Meet our leader who are much experienced and continuously fighting for labour welfare.

Amit Malhotra

State General Secretary

Sitaram Gupta

State President

Yashwant Jonwal
Treasurer
Narendra Kumar Sharma
Working President
Prakash Chand Sharma
Working President
Hargovind Sharma
Joint General Secretary
Jasveer Singh Nijjar
Joint General Secretary
Vaibhav Shringi
Joint General Secretary
Vinod Sharma
Organization Secretary
Smt. Chandra Meghani
State Minister (RVKS)